April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

विकास खंड परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई सम्पन्न

1 min read

साइबर एक्सप्रेस / नवाबगंज

विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह के तत्वाधान में हुई क्षेत्र पंचायत बैठक में 75 ग्राम पंचायत के करीब एक सैकड़ा विकास कार्यो के प्रस्ताव लिये गये व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार किया गया।

उक्त बैठक में एडीओ आइएसबी मनोज कुमार ने बैठक का संचालन करते हुये पिछली बैठक की कार्ययोजना को पढ़ कर सुनाया। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन, पंचम राज्य वित्त पन्द्रहवां वित्त आयोग योजना के ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के कार्यो पर विचार व अनुमोदन, ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत विकास योजना, पेयजल व्यवस्था, दिव्यांग वृद्धावस्था निराश्रित पेंशन योजना, कन्या सुमंगला शादी अनुदान योजना, पीएम आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति, उपयोगिता व जन सहभागिता, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं, लघु सिंचाई नलकूप विभाग की योजनाओं, प्राथमिक शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान व कायाकल्प योजना, पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं समेत अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनके क्रियान्वयन पर विचार किया गया !!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *