आचार संहिता लागू होते ही हटवाई गई विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की होल्डिंग्स
1 min read
साइबर एक्सप्रेस / औरास
चुनाव आचार संहिता लगने के के बाद नगर प्रशासन के द्वारा विभिन्न राजनीति दालों की होल्डिंग्स हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया।
नगर पंचायत औरास में मुख्य मार्गो व चौराहों पर विभिन्न राजनीति दलों के तमाम होल्डिंग लगी हुई थी चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही होल्डिंग उतारने का कार्य नगर प्रशासन के द्वारा शुरू कर दिया गया नगर के कर्मचारी के द्वारा देर रात तक होल्डिंग उतारने का कार्य युद्ध स्तर पर चलता रहा। किंतु कई स्थानों पर होल्डिंग्स अभी भी लगी हुई है !!