धड़ल्ले से हरे पेड़ों पर चल रहा आरा, जिम्मेदार बेखबर
1 min read
साइबर एक्सप्रेस / औरास
पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से हरे नीम के पेड़ों का कटान किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद वन विभाग के द्वारा हरे पेड़ काटने वाले के विरुद्ध कोई करवाई नहीं की गई।
औरास थाना क्षेत्र के पुरथ्यावां गांव में नीम के पेड़ का कटान किया जा रहा था जब वन विभाग के संरक्षक के पास लोगों ने शिकायत किया किंतु वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जहां नीम का पेड़ का कटान चल रहा था वहां पहुंचने के बजाय सिर्फ पल्ला झाड़ने में लगे हुए थे। नीम के पेड़ के कटान को लेकर क्षेत्रीय रेंजर राजवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है और संबंधित पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। किंतु जब कार्रवाई के संबंध मेंपूछा गया तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया जिससे कारवाई होने के बजाय विभागीय एक दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं। विभागके कुछ कर्मचारियों की संलिप्ता क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों पर लगातार आरा चल रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही से क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों पर रोकथाम नहीं है !!