एक्सप्रेस वे ठेकेदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min read
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
जनपद के थाना दही पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे ठेकेदार की हत्या के दो आरोपियों को मृतक के कागजात व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रूबी सिंह पुत्र स्व० शिवमिलन सिंह नि० फ्लेट नं० 806 कृष्णा नगर कृष्ण लोक थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ द्वारा 10 मार्च को अपने पिता ठेकेदार शिवमिलन सिंह की हत्या कर शव को फेकने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। शुक्रवार को थाना दही पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के संबन्धित अभियुक्तगण हरीराम गोदारा (42) पुत्र बीरबल राम गोदारा निवासी गोदारो की ढाणी, कृष्ण कलां जांबा की ढाणी थाना जाम्बा जिला जोधपुर राजस्थान, सुनील गोदारा (22) पुत्र रामनारायण गोदारा निवासी गोदारो की ढाणी, कृष्ण कलां जांबा की ढाणी थाना जाम्बा जिला जोधपुर राजस्थान ओरहर मोड़ के से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर मृतक का पर्स जिसमे मृतक शिवमिलन सिंह के पैन कार्ड की छायाप्रति, मृतक के मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति, मृतक के आधार कार्ड की छायाप्रति, मृतक का डीएल, मृतक का एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक, मृतक का एक्सिस बैक का हेल्थ कार्ड (COVERED), HDFC BANK का चेक तथा कुछ अन्य कागजात की बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा की बढ़ोत्तरी की गयी। घटना के बारे मे पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ठेकेदार शिवमिलन सिंह पर हमारे काम के काफी रूपये बाकी थे, जो हमे दे नहीं रहा था और न ही हमारी गाड़ियों काम में लगवा रहा था। जिस कारण हम लोग काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे तथा आये दिन हम लोगों को अपमानित करता था। हम लोगो ने ठेकेदार को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसी प्लान के तहत 9 मार्च को हम लोगो ने ठेकेदार शिवमिलन सिंह को अधिक मात्रा में शराब व अन्य नशीली चीजों का सेवन करा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हम लोगो ने उसकी लाश को गौरा नगर पुल से फेंक दिया था और उसके पास मे मौजूद पर्स को नाले के किनारे गाड़ दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है !!