डीएम द्वारा चौराहों पर यातायात व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण
1 min read
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
डीएम व एसपी द्वारा नगरवासियों को जामिंग की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रशासनिक टीम व एनएच एवं लोक निर्माण विभाग इकाइयों के साथ गदनखेड़ा व दही चौकी चौराहों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर सड़क व फ्लाई ओवर निर्माण इकाइयों को निर्देश दिए गए कि मई 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लें, ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि जामिंग की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए गदनखेड़ा व दही चौकी दोनों चौराहों का 200 मीटर तक चारों तरफ चौड़ीकरण किया जाएगा तथा अगले 15 दिन में एनएच की सतह व डिवाइडर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इससे आवागमन में सुगमता आएगी और लोगों को जामिंग की समस्या से निजात भी मिलेगी !!