हत्या/डकैती की योजना बनाते 7 शातिर अपराधी मय अवैध असलहा/मोबाइल सहित कोतवाली पुलिस/स्वाट टीम ने किए गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम
1 min read
मथुरा थाना कोतवाली-
हत्या/डकैती की योजना बनाते 7 शातिर अपराधी मय अवैध असलहा/मोबाइल सहित कोतवाली पुलिस/स्वाट टीम ने किए गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रवि त्यागी एवं प्रभारी स्वाट टीम अभय शर्मा जनपद मथुरा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/04/2024 को समय करीब 04.30 बजे शातिर अपराधी/गैंगस्टर 1-जगवीर उर्फ जग्गो फौजी को उसके गैंग के 06 सदस्य 2-भोला पुत्र राजू निवासी मौहल्ला शकरानन्दपुरी अस्पातल रोड कस्वा व थाना इगलास जनपद अलीगढ, 3-दिनेश पुत्र कोमल सिह निवासी गोंडा रोड शिवदान नगर कस्वा व थाना इगलास जनपद अलीगढ, 4-राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्दफरी थाना इगलास जनपद अलीगढ, 5-शीलेन्द्र उर्फ शीलू पुत्र गौरी शंकर निवासी दयानिधिपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस, 6-विशाल पुत्र रणवीर निवासी रूहेरी थान हाथरस गेट जनपद हाथरहस , 7-राजू पुत्र मनोज निवासी नगला उमेद थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस सहित एक बाल अपचारियों के साथ अलवर पुल के पास से अवैध शस्त्रो के साथ डकैती व हत्या की योजना बनाते समय एकत्रित होने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली मथुरा में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।