Cybar Express

Newsportal

मथुरा सीएम योगी अपडेट-मुख्यमंत्री बोले-अब मथुरा इंतजार कर रही

1 min read

मथुरा सीएम योगी अपडेट-मुख्यमंत्री बोले-अब मथुरा इंतजार कर रही

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के लिए मथुरा पहुंचे । मथुरा के बी एन पोद्दार इंटर कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरे। 9 दिन में दूसरी बार योगी मथुरा पहुंचे हैं। इससे पहले 27 मार्च को मथुरा आए थे। उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया था। मथुरा लोकसभा प्रत्याशी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन किया। नामांकन के बाद हेमा मालिनी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या मथुरा और काशी में सबसे पहले चुनाव मथुरा में हो रहे हैंम तो संदेश यही से जाना चाहिए अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। काशी काम भी काम हो गया है। अब मथुरा इंतजार कर रही है। योगी ने लोगों से सवाल किया क्या यह काम सपा बसपा और कांग्रेस के लोग कर पाते। व्यापारी और बेटी को सुरक्षा दे पाए। जब यह लोग हमारी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते तो क्या देश को इस भोज को लेकर चलने की जरूरत है। कांग्रेस का 60 साल शासन रहा। क्यों इन्होंने काशी और मथुरा के बारे में नहीं सोचा। भाजपा सरकार ने तीर्थ क्षेत्र का विकास किया। आज इन सभी तीर्थ में विकास के काम चल रहे हैं। बहुत सारे मामले हैं। जहां न्यायालय में मामले चल रहा है उन कारण हमें रुकना पड़ता है। हम यह मान के चलते हैं। अनंत हमारी जीत होगी कांग्रेस और सपा बसपा ने राम मंदिर का निर्माण क्यों नहीं किया। योगी ने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे और वृंदावन बिहारी लाल की जय के साथ की योगी ने कहा आज हेमा मालिनी ने तीसरी बार नामांकन किया है। तीसरी बार जब हेमा प्रत्याशी बनी तो दूसरी पार्टियों और इंडिया गठबंधन को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। उधार पर प्रत्याशी ला रहे हैं।

वही हेमा मालिनी ने कहा- राधारानी और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद है कि आज तीसरी बार हमें नामांकन का मौका मिला। ब्रज वासियों के बीच में रखकर एक बार फिर सेवा का अवसर मिल रहा है। 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पर का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य जरूर पूरा होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *