मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में बनाए जा रहे अवैध हथियार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
1 min read
मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में बनाए जा रहे अवैध हथियार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे लाइन के किनारे तिलक नगर में खंडार पड़े मकान में मुखबिर द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा तो मोके से एक युवक योगेश उर्फ बोना गैंगस्टर को गिरफ्तार कर चार तमंचे, चार अधबने तमंचों के अलावा दो ड्रिलर,चार रेती,आरी, तीन लोहा काटने वाले ब्लेड, कैची, हथौड़ा, चार लोहे की नाल, प्लास, पेशकश रिंच, रेल की पटरी का छोटा टुकड़ा 30 पेज, एक कारतूस 315 बोर जिंदा और एक कारतूस खुर्द बुर्द किया हुआ इसके अलावा अवैध हथियार बनाने में प्रयोग होने वाला अन्य साबुन मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए बेना गैंगस्टर ने बताया कि वह चोरी और मादक पदार्थों की पुड़िया बेचने का काम करता है। लेकिन वर्तमान में चुनाव का समय आ गया है। इसलिए सोचा कुछ ज्यादा रुपए कमा लिया जाए। इसके लिए 15 दिन पहले से अवैध हथियार बनाना शुरू किया। बोना ने बताया कि वह हर तीन दिन में जगह बदल देता है।