मथुरा थाना हाईवे-युवक की जलाकर हत्या में मृतक के परिजनों ने की भूख हड़ताल
1 min read
मथुरा थाना हाईवे-युवक की जलाकर हत्या में मृतक के परिजनों ने की भूख हड़ताल
28 मार्च को थाना हाईवे से 500 मीटर दूरी पर दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर महोली गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक विजय पुत्र पप्पू की निर्मम तरीके से जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को लेकर युवक के परिजनों में ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है। शनिवार को करीब 8 हज़ार की आबादी वाले गांव महोली के लोग एकत्रित हुए और गांव में पैदल मार्च का प्रदर्शन किया। ग्रामीण वारदात से इस कदर आक्रोशित थे। कि उन्होंने हथियारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार को हाईवे जाम करने की तैयारी कर रखी थी। ग्रामीण गांव में प्रदर्शन करते हुए हाईवे की तरफ बढ़ने लगे। इसी दौरान मृतक के परिजनों ने उनको रोक दिया और हाईवे पर जाम न करने के लिए आग्रह किया।
विजय की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। उनको समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें। दादा अर्जुन सिंह और मां की आंखों से निकल रहे। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। बेटे की मौत से परिवार इस कदर आहत हुआ है कि परिवार वालों ने हथियारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी। बाबा अर्जुन सिंह पिता पप्पू मां गुड्डी बड़ा भाई अजय और छोटा भाई अनुज ने शनिवार से न्याय दिलाने की मांग करते हुए। भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परिवार वालों का कहना है कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते- तब तक वह कुछ नहीं खाएंगे।