पकरिया गांव मे पालतू बैल को बाघ ने बनाया अपना निवाला
1 min read
साइबर एक्सप्रेस/ रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। महेशपुर रेज की विलहरी के गांव पकरिया मे ऐक पालतू बैल को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है।बैल के मालिक की सूचना पर वन कर्मियो ने मौका मुआयना कर क्षेत्र मे बाघ होने की पुस्टि की है। मालूम हो कि पकरिया निवासी मशील खां पुत्र सफायतुल्ला खां जो 17 अगस्त की दोपहर पकरिया व तेन्दुआ मार्ग पर बैलो को चरने के लिये ऐक खूटे से बांध आया था। लेकिन जब वह देर शाम को वह बैलो को लेने के लिये गया तो वहां पर एक ही बैल मिला।जिसके पश्चात वह बैल को खोजने के लिये 18 अगस्त को लगभग दो बजे फिर खेतो की तरफ गया था।तभी वहा गांव निवासी ऐहसान खां पुत्र मस्तान खां के खेत मे बैल का अधखाया शव देखकर दंग रह गया । इस घटना की सूचना फौरन ही वन कर्मियो को दी गई। जिसके बाद डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा व वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा के आदेशानुसार बाघ मित्र सचिव वर्मा व वाचर रोहित सिह व धीरेन्द्र ने मौके पर पहुंचकर मृत बैल के शव को एक गड्डे मे दफन कराकर ग्रामीणो को सचेत किया है।वन विभाग की ऐक टीम मौके पर गस्त कर रही है।