अग्नि पीड़ितों के घर पहुंचे बसपा प्रत्याशी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
1 min read
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ /अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। निघासन विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अंशय कालरा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गांव सिंह कला में अपने समर्थकों के साथ आगजनी से पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने आगजनी से पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।इस महत्वपूर्ण आयोजन में अंशय कालरा के साथ उनके समर्थक और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। यासीन, विजयपाल कोसल राज (जिला प्रभारी), और उमाशंकर गौतम (लखनऊ मंडल प्रभारी) नागरिकों के मुद्दों को सुनने और समाधान के लिए सक्रिय रूप से उपस्थित थे। यह कार्यक्रम न केवल लोगों के समस्याओं को सुनने का एक माध्यम था, बल्कि यह उन्हें समाधान तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम भी बना। अंशय कालरा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिबद्धता और परिश्रम से उन्हें सहायता प्राप्त होगी और वह उनके हित में काम करने के लिए पूरी तरह से समर्थ हैं।