April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

ॐ साईं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ परीक्षाफल वितरण एवं मेधा अलंकरण समारोह

1 min read

साइबर एक्सप्रेस /अनुराग पटेल

लखीमपुर खीरी। ॐ साईं विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज लीलाकुंआ लखीमपुर खीरी में परीक्षाफल वितरण समारोह एवं छात्र अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक आशुतोष वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्रबन्धक ने केंद्रीय मंत्री का तहेदिल से स्वागत किया इसी श्रृंखला में एम एल सी अनूप गुप्ता , पूर्व न० पा० अध्यक्ष लखीमपुर ज्ञान प्रकाश बाजपेई , विनीत मनार एवं पुष्पा सिंह एवं साथ में सभी सुधिजनों का स्वागत, माल्यार्पण किया गया। केंद्रीय मंत्री ने इण्टरमीडिएट इंस्पायर्ड  स्कॉलरशिप चयनित छात्र छात्राओं में प्रतीक वर्मा,लवकुश वर्मा,अल्का गौतम व अनमोल सोनी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। केन्द्रीय मंत्री  को विद्यालय की तरफ से प्रतीक स्मृति चिन्ह देकर प्रधानाचार्य रमाशंकर सिंह ने सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं उत्तम जीवन, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही NEP 2020 की सूक्ष्म चर्चा करते हुए छात्रों के लिए इस नीति को सुगम एवं उत्तम बताया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉप व छात्र छात्राओं के अभिभावक  व गणमान्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *