किसान छुट्टा पशुओ से परेशान, एसडीएम गोला को सौंपा ज्ञापन
1 min read
साइबर एक्सप्रेस रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन के दिशा निर्देशों पर गोला गोकर्ण नाथ के तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा की अगुआई में क्षेत्र के छुट्टा घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंच कर एक ज्ञापन एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता को सौंपा। किसानों ने मांग की ,कि दिन-रात की रखवाली के बावजूद छुट्टा पशु फसलों को चर रहे हैं। इससे उन्हें फसल को लेकर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए इन आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जाए। किसानों को हो रही परेशानी को लेकर अनुराग मिश्रा ने कहा कि छुट्टा पशुओं के चलते अब हम किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर सोमवार को तहसील परिसर में इसकी रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया।वहीं दूसरी ओर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग गोला को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम बहेरा में विद्युत बिजली की सप्लाई गोला -मोहम्मदी फीडर से संचालित है जिससे आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है ज्ञापन में बताया कि बहेरा की बिजली सप्लाई गोला फीडर से जोड़ी जाए। जिससे आये दिन हो रही बिजली समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर किसान अनिल वर्मा, राजेश शुक्ला देवेश कुमार, बृज बिहारी, एहैतसाम आदि लोग मौजूद रहे।