युगेन्द्र पाल सिंह बनाए गए टी एस आई प्रभारी लखीमपुर
1 min read
साइबर एक्सप्रेस रफी अहमद
लखीमपुर खीरी।युगेन्द्र पाल सिंह वर्ष 1992 में भर्ती होकर विभिन्न शाखाओ थे कार्यरत रहे, नवम्बर 2007 से अक्टूबर 2021 तक पुलिस ट्रेनिग ‘कालेज मुरादाबाद में पुलिस प्रशिक्षक रहे। 13/2/23 से जनपद लखीमपुर में टी एस आई के पद पर नियुक्त रहकर लखीमपुर व गोला में कुशलता से अपने पद एवं कार्य की गरिमा बनाए रक्खी, 3/3/2025 को पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के आदेशानुसार टी एस आई प्रभारी लखीमपुर के पद को संभाला है।टी एस आई युगेंद्र पाल सिंह जनपद लखीमपुर खीरी के गोला नगर में लगभग एक वर्ष एक माह तक तैनात रहे, और अपनी कार्य कुशलता के द्वारा इन्होंने अपने पद एवं अपने अपनी ड्यूटी का पूरी तरीके से निर्वहन किया, कोई भी शिकायत इनकी उच्च अधिकारियों को नहीं गई, इन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था बड़े ही सुचार रूप से चलाई,जिसके लिए गोला। नगर की जनता आज भी इनकी भूरि भूरि प्रशंसा करती है।टी एस आई प्रभारी युगेन्द्र पाल सिंह ने अपनी कुशल कार्यशैली एवं सूझबूझ और और स्वभाव के कारण अपने विभाग जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है। टी एस आई प्रभारी युगेन्द्र पाल सिंह का एक अंदाज अलग भी है वह जहां-जहां भी तैनात रहे वहां उन्होंने अपने विभाग के प्रति पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और अपनी कुशल कार्यशैली के द्वारा विभाग और लोगों के दिलों में उतरने का काम किया है,और अपनी एक अमिट छाप छोड़ी।