होली प्रेम,शान्ति एवं सौहार्द के साथ मनाएं:- सी ओ रमेश तिवारी
1 min read
साइबर एक्सप्रेस //अनुराग पटेल// रफी अहमद
लखीमपुर खीरी तेजतर्रार सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने आगामी पर्व होली एवं माहे रमजान की मुबारकबाद देते हुए सभी क्षेत्र व नगर वासियों से अपील की है कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, लोग हंसी-खुशी से एक दूसरे को रंग, गुलाल व अबीर लगाये। होली के मौके पर कुछ लोग रंग की जगह शीशा युक्त रंग या गोबर, ग्रीस अथवा केमिकल, प्रयोग करते हैं, इसे कतई इस्तेमाल न करें, कि जिससे किसी के शरीर को हानि पहुंचे। यदि किसी ने रंग में भंग करने की कोशिश की या रंगों में गलत चीजों का इस्तेमाल किया तो उसकी खैर नहीं है। होली खेलने के तरीकों में या उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली कोई ऐसी चीज जिससे किसी को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसा करने वालों पर पुलिस कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी, रंगोत्सव के त्यौहार होली को प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।होली के पर्व पर शराब पीकर हुड़दंग कतई ना करें एवं शराब पीकर वाहन कतई ना चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें। रंगोत्सव के पर्व को खुशियों और उल्लास से एक दूसरे से गले मिलकर मनाएं। हुडदंगियों एवं अराजक तत्वों के लिये चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी, साथ ही हुड़दंग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस बात का भी ख्याल रखें की पवित्र माह रमजान भी चल रहा है किसी को एक दूसरे से ठेस न पहुंचे, गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए शांति और सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाए।