किसान देश की रीड है किसानो की समस्याओं का हो तत्काल समाधान: पंकज
1 min read
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार “पंकज” के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन जिला अधिकारी खीरी को सौंपना था इसके लिए सभी किसान बिलोवी के सामने अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए थे बाबा साहब अंबेडकर जी को माल्यार्पण किया उसके बाद वहीं से पैदल मार्च करना था प्रशासन ने पैदल मार्च नहीं करने दिया मौके पर ही नायब तहसीलदार को भेज कर ज्ञापन ले लिया इससे पहले अंबेडकर पार्क में एक सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार “पंकज” ने कहा कि आज किसानों का हाल जानने वाला कोई नहीं है भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खीरी को चीनी का कटोरा कहा था किसानो की खुशहाली के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन किसानों के हक में कोई भी फैसला नहीं हुआ हमारी मांग है कि गन्ना किसानों का बकाया और वर्तमान पेमेंट तत्काल दिया जाए ताकि किसान भाइयों को घर परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े पूरे प्रदेश में किसानों का ज्यादातर बकाया बजाज चीनी मिलों पर है जिसे सरकार तत्काल संज्ञान में ले गन्ना मिल और सेंट्रो पर किसानों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए गन्ना मिल और सेंट्रो पर किसानों के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि किसान भाइयों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े घट तौली की शिकायत आ रही है जिसकी जांच कर दोषियों खिलाफ कार्रवाई करी जाए। उन्होंने कहा दिन पर दिन बीज और खाद के रेट सरकार बढ़ा रही है महंगाई लगातार कर रहे हैं मगर आमदनी का कोई साधन नहीं दे रही।प्रदेश सचिव कामिल उस्मानी ने कहा की महंगाई के इस दौर को देखते हुए गन्ने का रेट कम से कम 450 रुपया प्रति कुंतल किया जाए ताकि किसानों के जीवन यापन में कोई कठिनाई न हो किसान देश का अन्नदाता है पूरे देश का पेट भरता है। लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए ताकि किसानों का जीवन सुख में व्यतीत हो और किसान आत्महत्या करने से बचें पूर्व जिला अध्यक्ष सद्दाम रहमानी ने कहा कि गन्ना मिल प्रशासन को आदेशित करें की किसान भाइयों के लिए रात्रि में रुकने की और पानी की समुचित व्यवस्था करे। सरकार ने दावा किया था कि किसानों की आमदनी दुगनी होगी लेकिन किसानों की आमदनी दिन पर दिन घटती जा रही है। इस दौरान अरुण वर्मा नदीम अहमद बीनू वर्मा रियाज अहमद रामजी वर्मा सौरव वर्मा सिद्धार्थ वर्मा देवांश पिंटू वर्मा विशाल वर्मा विनय पांडे आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।