गोला रोडवेज पर सम्पन्न हुआ भव्य दुर्गा जागरण
1 min read
साइबर एक्सप्रेस रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी।छोटी काशी गोला रोडवेज पर विमलेश वर्मा के नेतृत्व मे मानसी जागरण परिवार -कानपुर द्वारा विशाल दुर्गा जागरण सम्पन्न हुआ। जागरण पार्टी के कलाकारों ने मातारानी के भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। जागरण में भगवान स्वरूप झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जिनका भक्तों ने पूजन किया।शनिवार रात कमेटी के मुख्य यजमान विमलेश वर्मा,ने पूजन अर्चन कर जागरण के समक्ष ज्वाला देवी प्रज्वलित की। साथ ही गोला विधायक अमन अरविन्द गिरी व गोला पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने भी पूजा अर्चना की,जागरण पार्टी के गायकों ने मां मुरादे पूरी कर दे हलवा बाटूंगी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, शेर पर सवार होके आई मां शेरावाली आदि भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों के बीच में भगवान गणेश, मां दुर्गा, काली मां, राधा कृष्ण, जय वीर हनुमान, साईं बाबा, शंकर पार्वती आदि की मनमोहक झांकियां रही। सुबह तारा रानी की कथा हुई उसके बाद माता रानी का पूजन कर विमलेश वर्मा ने कन्याओं को भोग लगाया। आरती के बाद प्रसाद वितरित हुआ।इस मौके पर लोकेश गुप्ता, सुशील गुप्ता,अवधेश पांडे,कुशल वर्मा,संजीव त्रिवेदी,राजन सिंह,अमित खरे,शरद तिवारी, मोहित तिवारी, प्रेम शंकर कोष्टा,सुरेश चंद्र राठौर, आनंद तिवारी, अभिषेक शुक्ला,कमलेश वर्मा,विनीत सिंह, अनूप सिंह, शैलेश,देवेश त्रिवेदी, दीपक गुप्ता, रवि शेखर वर्मा, रिंकू,संजीव, नवनीत वर्मा,विशाल बाबू, विकास बाबू, राकेश,फॉरमैट रामसनेही,फोरमैन जोगेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, अभिलाष द्विवेदी, रमेश गुप्ता, उमेश गुप्ता व मन्नू आदि लोग मौजूद रहे।