April 4, 2025

Cybar Express

Newsportal

रहमतों, इबादतों और सदका देने का मुकद्दस महीना है रमज़ान

1 min read

साइबर एक्सप्रेस/ रफी अहमद

लखीमपुर खीरी।रहमतों बरकतों वा इबादतों और सदका (दान) देने का पवित्र माह रमज़ान के चलते कस्बा खीरी के बाज़ार गुलज़ार नज़र आ रहे है। रमज़ान के दौरान सेहरी वा अफ्तारी की अहमियत को देखते हुये बाज़ारो में काफ़ी चहल पहल देखी जा रही है।कस्बा खीरी की बाज़ारो में कुछ खास तरह की रौनक इस रमज़ान शरीफ़ के मुक्कदस महीने में नज़र आ रही है।मुस्लिम समाज मे रमज़ान का काफ़ी ज़्यादा महत्त्व माना जाता है इस एक माह मुस्लिम समाज के लोग भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते है और अपने अल्लाह अपने रब को राज़ी करने की कोशिश करते है।तो वही उनके रब के द्वारा रमज़ान के इस मुकद्दस महीने में में मिलने वाला सवाब भी बढ़ा कर सत्तर गुना कर दिया जाता है। आपको बताते चले कि सुबह के 4:55 मिनट पर रोज़ेदार अपना खाना पीना बन्द करके रोज़ा रखने की नीयत करते है जिसके बाद पूरा दिन भूखे प्यारे रहकर अपने रब की इबादत करते है और कसरत से कुरान ए पाक पढ़ते है।
शाम 6:11 मिनट पर मगरिब की अज़ान की आवाज़ यानी अपने रब का नाम जब रोज़ेदार अपने कानों से सुन लेते है तो रोज़ा खोलते है।जिसके थोड़ी ही देर के बाद मस्ज़िदो में तरावीह की विशेष नामज़ का समय हो जाता है सभी रोज़ेदार मस्जिद पहुँच कर तरावीह की विशेष नामज़ को अदा करते है।बताते चले कि तरावीह की नमाज़ में इमाम के द्वारा कुरान ए पाक सुनाया जाता है जिसमे खमोशी के साथ इमाम के द्वारा कुरान की तिलावत को मुस्लिम समाज के बच्चे बूढे और जवान सुनते है।

फलों की बिक्री बढ़ी

इफ्तारी के समय खजूर खाया जाता है। इसलिए खजूर की मांग अधिक बढ़ी हुई है। ईरानी, अरब और अन्य प्रकार के खजूर बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने के लिए ग्राहक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसके अलावा फलों की भी बिक्री बढ़ी है, क्योंकि इफ्तार के दौरान लोग फलों का सेवन अधिक करते हैं। फल के थोक विक्रेता के अनुसार रमजान में फलों की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में पहले से ही आर्डर दिया जा चुका है।

सेवई की विशेष डिमांड

रमजान में खासतौर पर मिठाइयों और सेवइयों के लिए खोवा (मावा) का उपयोग अधिक होता है। इस वजह से खोवा की मांग बढ़ गई है। दुकानदार रमजान के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अधिक मात्रा में स्टाक रख रहे हैं। फेनी, सेवईं आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कारोबारियों के मुताबिक रमजान के दौरान सेवई की विशेष मांग रहती है। बाजारों में कई तरह की सेवईं बिक रही हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *