तो क्या थप्पड़ कांड के बाद विधायक के समर्थन में उतरेंगे व्यापारी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम
1 min read
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में हुए बवाल के बाद मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक और व्यापारी नेता राजू अग्रवाल के साथ हुई मारपीट के बाद व्यापारी संगठन ने भी आर पार की लड़ाई ठान ली है। व्यापारियों ने भी बुधवार के शाम बैठक कर एक तरीके से विधायक के समर्थन में प्रशासन को अल्टीमेटम दे डाला। विधायक और राजू अग्रवाल के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मारपीट करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजने की मांग कर रहें है। बैठक के व्यापारी नेता विनोद मिश्रा की अगुवाई में हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा। यदि मारपीट करने वालों को पर मुकदमा दर्ज कर जेल नहीं भेजा गया तो जिले भर के व्यापारी अनिश्चितकालीन के लिए बाजार बंद करने को मजबूर होंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा, मिश्रा गुड के उमेश शुक्ला, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के जिला अध्यक्ष श्याम कुमार तिवारी, बंसल गुट के युवराज शेखर, अजय गोयल, संजय अग्रवाल, देवेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।