आर० एल० आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का किया गया आयोजन
1 min read
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। आर० एल० आदर्श विद्या मंदिर अमानलाला खीरी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक रंजीत वर्मा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जी ने की। विद्यालय संगोष्ठी में आए अभिभावकों के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय अवस्थी जी ने अपने विचार रखे। व स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। तथा सभी अभिभावक, शिक्षक व विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों व समस्त स्टॉप के लोगों ने मिलकर विद्यालय परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धन समिति के उपाध्याय विजय वर्मा, सचिव शिवरतन लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, रविन्द्र शाक्य, प्रवीण पाठक, कपिल वर्मा , मनोज वर्मा, रामनाथ राज श्यामलाल व, सुशील आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।