बांगुर सीमेंट कम्पनी के द्वारा हुआ राजमिस्त्री सम्मेलन व होली मिलन समारोह
1 min read
साइबर एक्सप्रेस //अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। बांगुर सीमेंट कंपनी के इंजीनियर जितेंद्र चौरसिया द्वारा होली के अवसर पर लखीमपुर के खजुरिया में आध्या ट्रेडर्स पर मिस्त्री मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें मिस्त्री भाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और कम्पनी के बारे में बताया गया हाल में ही कंपनी ने बांगुर मैग्ना सीमेंट मार्केट में लॉन्च की। जिसकी विशेषताओं,सर्विसेज व स्कीम के बारे में बताया गया। मीटिंग के पश्चात सभी ने होली मिलन कार्यक्रम के तरह एक दूसरे संग रंग लगाकर होली मनाई और कम्पनी के द्वारा राजमिस्त्री भाइयों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।।