फिरोजाबाद के थाना नगला सिंगी क्षेत्र के गांव बड़ा कुर्रा में करके बाली कल्याणी माता
1 min read
फिरोजाबाद के थाना नगला सिंगी क्षेत्र के गांव बड़ा कुर्रा में करके बाली कल्याणी माता
इस समय करके वाली कल्याणी माता चर्चा का विषय बन गई साथी आपको बताते चले की मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा कुर्रा के ग्रामीणों ने बताया कि करके वाली कल्याणी माता ने अपना रूप धारण लेकर एक बार फिर से पुनः जन्म लिया गांव बड़ा कुर्रा के कमल सिंह के खेतो पर निकली माता माता ने किया चमत्कार हजारों की संख्या में उमड़ रही है भीड़ माता की भक्ति में लगे हैं सभी ग्रामीण मनोकामनाएं हो रही है पूर्ण यह अद्भुत चमत्कार है दूर-दूर से आ रहे हैं श्रद्धालु पूजा अर्चना कर अपनी श्रद्धा लेकर श्रृद्धाएं माता चमत्कार से कर रही है पूर्ण
वहीं पर उपस्थित ग्रामीण मनोज बड़ा कुर्रा जानकी प्रसाद मानसिंह चक्की वाले काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे