April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बुलंदशहर की एक कार्यकारिणी की विशेष बैठक में अनेक प्रस्ताव हुए पास

1 min read

आजीवन सदस्य पंजीकरण नवीनीकरण भवन की रंगाई पुताई आदि का किया जाएगा कार्य*

(शैलेंद्र कुमार)
बुलंदशहर। अनेक संस्थाओं द्वारा कार्यकारिणी की बैठक कर अनेक प्रस्ताव पास किए जाते आ रहे हैं जिससे अनेक समस्याओं का समाधान समय से कराया जा सके ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर में देखने को मिला है जहां भारत एवं स्काउट गाइड द्वारा प्रस्ताव पास कर अनेक कार्य कराए जाएंगे।
बता दें कि प्रफुल्ल कुमार शर्मा आई ए एस की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वप्रथम स्काउट और गाइड प्रार्थना के साथ परिचय कराया गया स्वागत में नरेश कुमार शर्मा सचिव डॉक्टर अनीता भारद्वाज गाइड कमिश्नर मनोज कुमार स्काउट कमिश्नर पवन त्रिवेदी लेखन निरीक्षक रमेश चंद पांडे सह सचिव नरेंद्र कुमार मनीष कुमार द्वारा किया गया
गत कार्रवाई की पुष्टि नए आजीवन सदस्य बनाने आए वृद्धि हेतु विद्यालयों से शुल्क मांगने झंडा शुल्क भेजने अन्य पंजीकरण नवीनीकरण कराने प्रशिक्षण कार्यों को पूर्ण करने संस्था भवन की रंगाई पुताई करने आदि अन्य प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया।
अंत में प्रफुल्ल कुमार शर्मा इस ने कहा कि यह संस्था सेवा के लिए है सेवा ही परमो धर्म के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्य करें आज उत्तर प्रदेश में जनपद सर्वोत्तम पुरस्कार बुलंदशहर को मिला मेरी आकांक्षा है कि यह स्टार बना रहे सभी निष्ठा से कार्य करें सभी पारित प्रस्ताव को पूरा करने में तन मन धन से पूरा करें अंत में राष्ट्रगान के पश्चात बैठक की कार्रवाई पूर्ण हुई पवन कुमार राठी डाक रमेश चंद्र पांडे सह सचिव अन्य उपस्थित संस्था पदाधिकारी द्वारा भारत माता का चित्र स्मृति चंद्र भेंट किया।
बैठक में ओमवीर सिंह ऑफिस बिंदु चौधरी डॉ दीपमाला शर्मा डॉक्टर मनीष मिश्रा अमित कुमार गौतम अंशु प्रताप सिंह विशाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *