April 3, 2025

Cybar Express

Newsportal

हेलमेट के बिना चलाई कार तो चौकी इंचार्ज ने कर दिया चालान, आप भी सुनकर हो जाएंगे हैरान

1 min read

 

जी हां ऐसा अजीबोगरीब मामला आपको सुनकर चौंकने पर मजबूर कर देगा पर यह मामला पूरा सच है ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में इस तरह का अजब गजब मामला देखने को मिला है जहां एक कार चालक को बिना हेलमेट कार चलने पर उसका चालान कर दिया गया है ! आप चालान की फोटो में साफ देख सकते हैं की चालक बिना हेलमेट के कार चला रहा था

सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन पूरा मामला 100 फीसदी सही है पुलिस ने कर चालक को बिना हेलमेट में चालान किया है जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर चालान की प्रति जमकर वायरल हो रही है जिससे पुलिस महकमें में जमकर किरकिरी हो रही है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को लगभग शाम 6:00 बजे बाराबंकी जिले की असंदरा पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान सिद्धौर चौकी इंचार्ज ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका जब उनके हाथ कुछ नहीं आया तो उन्होंने बिना हेलमेट के चालान काट दिया चालान काटने की वाहन स्वामी को जानकारी मिली तो उसने चलान की फोटो निकालकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया जिससे आप पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है

₹1000 का चालान कट गया… 21 नवंबर को शाम लगभग 6:00 बजे दिलीप कुमार अपनी कार UP41AQ9527 पर बहराइच से बाराबंकी मार्ग पर जा रहे थे वही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था इसी दौरान सिद्धौर चौकी इंचार्ज ने गाड़ी को चेकिंग के लिए उसके बाद उन्होंने सारे कागज देखने के बावजूद भी हेलमेट पर चालान कर ही दिया

बोले इंस्पेक्टर साहबमामले में दूरभाष पर असंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि गलती से उसे तरह चालान हो गया था जिसे अब सुधार दिया गया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *