कागारौल में इस भीषण गर्मी में वोट डालने को महिला पुरुषों की लगी कतार
1 min read
कागारौल में इस भीषण गर्मी में वोट डालने को महिला पुरुषों की लगी कतार
कागारौल/आगरा : ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत ब्लॉक खेरागढ़ के प्राइमरी स्कूल गढ़मुक्खा में आज ग्राम प्रधान सत्येन्द्र सिंह ने पहला वोट देकर किया शुभारंभ,सूरज की तपन से पहले ही लोग बूथ सेन्टर पर एकत्रित हो गए। वहीं समाजसेवी पत्रकार इस्माइल ने कड़ी धूप से पहले ही अपना वोट डाला और धीरे धीरे काफी संख्या में वोट डालने को महिला पुरुषों का उत्साह देखने को मिला, अधिकतर लोग बिना चाय नाश्ता के वोटिंग करने पहुंचे। क्षेत्रीय जनता ने लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं , देश में अमन चैन खुशहाली और तरक्की के लिए किया मतदान। शासन प्रशासन द्वारा सभी जगह सुरक्षा जवान लगे हैं, मोबाइल बूथ सेन्टर पर लेजाने से रोक गेट पर ही तलाशी, बेवजह लोग बूथ सेंटर से काफी दूर। शांतिपूर्ण चल रहा मतदान।