Cybar Express

Newsportal

वोटिंग में भीषण गर्मी बनी बाधा, कई बूथों पर ईवीएम रहीं खराब, नए मतदाताओं ने साझा किया अपना पहला अनुभव, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुआ संपन्न

1 min read

वोटिंग में भीषण गर्मी बनी बाधा, कई बूथों पर ईवीएम रहीं खराब, नए मतदाताओं ने साझा किया अपना पहला अनुभव, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुआ संपन्न

 

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग, मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए, अपने अमूल्य मत का प्रयोग किया। कमिश्नरेट आगरा में चुनाव को सकुशल,शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु सीपी आगरा जेo रविंद्र गौड द्वारा फतेहपुर सीकरी बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पर भ्रमण कर मतदेय स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कस्बा फतेहपुर सीकरी समेत देहात के ग्राम दुलारा, शिव पुरी, मंडी गुड़, मई बुजुर्ग , गुजरपुरा, दूरा,समरा ,नगर समेत सभी बूथों पर फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान ,इस बार कई नए युवा मतदाताओं यश फौजदार ,शिवांगी , दामिनी आदि में अपने मत को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। महिला मतदाताओं ने अपने पहले मतदान पर कहा कि, वे सरकार की योजनाओं से प्रभावित हैं। महिला सुरक्षा, नारी सम्मान एवं महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाभकारी हैं। हमने देश हित में मतदान किया है, जिसका अनुभव काफी शानदार रहा। वहीं युवाओं ने अपने पहले मतदान पर बताया कि, उन्हें मतदान करके मेहसूस हुआ कि अब वे भी देश हित की हिस्सेदारी में अपना योगदान दे रहे हैं। वे चाहते हैं कि, युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिले। वहीं कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने व्हीलचेयर पर आकर मतदान किया। उन्होंने बताया कि, देश के महापर्व पर वोट करना सबसे अच्छा अनुभव है। लेकिन दोपहर में भीषण गर्मी ने मतदाताओं के कदम रोक दिए। ज्यादातर पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा मिला। शाम को मतदाताओं ने जोश दिखाते हुए, मतदान का प्रतिशत बढ़ाया। जिनमें महिलाओं की सहभागिता अधिक रही। चुनाव प्रतिशत थोड़ा कम रहने के पीछे, भीषण गर्मी सबसे बड़ा कारण रही। वहीं सभी बूथों पर चुनाव शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए, फोर्स द्वारा नजर रखी गई। वहीं सुबह करीब 9 बजे सीकरी के शिव पुरी बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने पर, डीएम ने आकर समीक्षा की। उन्होंने जल्द मशीन को ठीक कराकर मतदान शुरू कराया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया पुलिस फोर्स सहित क्षेत्र में गश्त करते रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *