शमसाबाद में सकुशल संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव
1 min read
शमसाबाद में सकुशल संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र में सुबह समय से मतदान शुरू किया गया। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपने मत का अधिकार करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट रही तथा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी गाड़ी से पोलिंग बूथों के बाहर अनाउंसमेंट करती रही।
मंगलवार को देश के सबसे बड़े पर्व पर लोगों ने बड- चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान करने के लिए सुबह से ही बड़े बुजुर्ग, युवा व महिला अपने घरों से निकल आए और मतदान केंद्रों पर अपने मत का अधिकार करने के लिए इंतजार करने लगे। कस्बा के ए पी इंटर कॉलेज के एक बूथ पर सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया। खराब कैमरे को सही कराने के लिए मतदान को रोककर मतदान कर्मियों ने कार्य शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट बाद कैमरा सही हुआ उसके बाद मतदान की प्रक्रिया पुनः शुरू की गई।
42 तापमान फिर भी मतदान 60 प्रतिशत – मंगलवार को फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट के अलावा प्रदेश में अन्य सीटों के लिए भी मतदान किया गया। गर्मी की तपन भी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं रोक सकी। सुबह मौसम ठंडा रहा उसके बाद धीरे-धीरे सूरज की तपन बड़ती गई और पारा 42 पर पहुंच गया। तप तपती धूप भी मतदाताओं के हौसलों को नहीं रोक सकी और अपना मत 60 प्रतिशत तक पहुंचा दिया।
बुजुर्ग व युवाओं में मतदान को लेकर देखी उत्सुकता- देश के सबसे बड़े पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था। सुबह 7 बजे से ही लोग अपने घरों से निकल आए और “पहले मतदान उसके बाद जलपान” के लिए मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हो गए। 70 साल के बुलाकी राम अपनी छड़ी के साथ शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर मतदान करने के लिए पहुंचे तो वहीं 75 साल के शहजाद खान ट्राईसाईकिल से अपने बेटे के साथ मतदान करने के लिए गुलकंदी इंटर कॉलेज पर पहुंचे। सिकतरा कंपोजिट विद्यालय पर एक 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित को चारपाई पर रखकर मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान – ब्लॉक क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सुबह से ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मतदान के पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, ब्लॉक प्रमुख गिरिजा गजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री प्रकाश यादव, विधानसभा प्रत्याशी शैलू जादौन, विधानसभा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित के अलावा अन्य लोगों ने भी मतदान किया।
पहली बार वोट डालने के बाद सेल्फी लेती युवतियां- कस्बा के डी ए डी इंटर कॉलेज पर मतदान केंद्र बना था अपना पहला वोट डालने के लिए युवतियां अपने परिवार के सदस्यों के साथ विद्यालय पहुंची थी। वोट डालने के बाद अपनी खुशी इजहार करते हुए परिवार के साथ सेल्फी ली। आरती, रितु व मेघा ने पहली बार वोट दिया और बताया कि अपना वोट देश की उन्नति, बेरोजगारी, बढ़ती महगाई और विकास कार्यों को लेकर मत का प्रयोग किया।
दो गांव के लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार, प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर हुआ था मतदान- शमसाबाद ब्लॉक के गांव कोठी चार बीघा व मदनपुरा के लोगों ने चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले 50 साल से गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है व गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल तक की व्यवस्था नहीं है। दोनों गांवों में बंजारा समाज के लोग ही रहते हैं तथा इन दोनों गांवों में करीब 800 मतदाता है।
पूर्व में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में भी इन गांवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन राजनीतिक दबाव व गांव में विकास कार्यों के आश्वासन पर मतदान हुआ था। हालांकि इस बार कोठी चार बीघा गांव में फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों ने दोपहर बाद से मतदान शुरू किया तो वहीं मदनपुरा गांव के निवासियों ने पूर्व विधायक को अनसुना कर दिया तत्पश्चात गांव में पहुंचे उप जिला अधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार व एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने ग्रामीणों को समझा भुजाया व विकास कार्यों का आश्वासन दिया उसके बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
पुलिस करती रही अनाउंसमेंट- थाना क्षेत्र में भय मुक्त मतदान करने के लिए पुलिस लगातार मतदान केंद्रों पर अनाउंसमेंट करती नजर आती रही। थानाध्यक्ष शमसाबाद विरेश पाल गिरी अपनी गाड़ी में लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे और अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को भय मुक्त वातावरण में वोटिंग करने, किसी व्यक्ति विशेष द्वारा आपको चुनाव के वरगलाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा अगर कोई आदमी किसी को वोट डालने से रोकता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जानकारी दी।