Cybar Express

Newsportal

नमक की मंडी गली में बिल्डरों द्वारा बिना नक्शा पास खड़े कर दिए अवैध कमर्शियल कांप्लेक्स

1 min read

नमक की मंडी गली में बिल्डरों द्वारा बिना नक्शा पास खड़े कर दिए अवैध कमर्शियल कांप्लेक्स

-आरटीआई के जरिए हुआ खुलासा, भारतीय हिंदू सेवा संस्था प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने की थी शिकायत

आगरा। महानगर आगरा में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही कर एडीए क्या सिर्फ दिखावा कर रहा है। शहर में बिना नक्शा पास कराए और बिना किसी विभाग की एनओसी लिए अवैध निर्माण बटस्तूर जारी है। यहां तक की शहर के प्रमुख बाजारों जो की छोटी-छोटी सकरी गलीओं में है वहां भी बड़े-बड़े अवैध निर्माण बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है मिली भगत से खड़ी की जा रही हैं। जिम्मेदार इस ओर से आंखें मूंदे हुए बैठे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि क्या इतने बड़े निर्माण हो रहे हैं इन पर किसी की नजर नहीं है या किसके आदेशों से यह सब हो रहा है।
ताजा मामला नमक की मंडी सर्राफा बाजार का निकल कर आया है। भारतीय हिंदू सेवा संस्था जो कि अवैध निर्माण के खिलाफ एक मुहिम चला रही है, के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये और अन्य किसी भी विभाग की एनओसी भी नहीं ली गई है। नमक की मंडी कोतवाली वार्ड में 6 फुट की सकरी गली में दो कमर्शियल कांप्लेक्स बिल्डरों द्वारा सीबी प्लाजा बिल्डर धन कुमार जैन और कमल श्री प्लाजा बिल्डर शानू जैन का 5-5 मंजिला अवैध निर्माण वेरोक-टोक हो गया। इन अवैध निर्माणों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही ना कर जिम्मेदार विभागीय के अफसर आंख मुंदे बैठे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत न होने की जानकारी आईटीआई के जरिए आगरा विकास प्राधिकरण के विभाग के द्वारा खुद दी गई है। उन्होंने कहा है कि इन सकरी गलियों में हो रहे अवैध निर्माणों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है किसी भी विभाग द्वारा। यहां अगर कोई घटना घटित होती है या आगजनी आदि होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। शहर का खास व्यापारी वर्ग यहां से व्यापार करता है। हजारों लाखों लोग यहां दिनभर रहते हैं भगवान ना करें अगर कोई घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी किसके सर आएगी। उन्होंने शासन प्रशासन के अधिकारियों से इन अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने इन अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के लिए 15 दिन का अल्टिमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो शहर में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ भारतीय हिंदू सेवा संस्था एडीए का घेराव कर एडीए वीसी को एक ज्ञापन सौंपगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *