टंकी चौराहे पर लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की दुकान से हजारों की चोरी
1 min read
टंकी चौराहे पर लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की दुकान से हजारों की चोरी
आगरा के डौकी 21 अप्रैल की विगत रात्रि को लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की दुकान से हजारों की चोरी डायल 112 पर दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विगत रात्रि को शाम करीब 9:00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा देखकर दुकानदार के होश उड़ गए तभी पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी बताते हैं कि दुकान से चार सिलेंडर व खाने-पीने का समान आदि चोर चोरी कर ले गए पीड़ित ने थाना डौकी पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। वही बताते चलें ठीक 15 दिन पहले थाना डौकी के नाक के नीचे सात दुकानों के ताले टूटे थे लेकिन डोकी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई चोर सीसीटीवी कमरे में भी कैद हो गए थे।आज टंकी चौराहे पर चोरों ने फिर चोरी को अंजाम दे दिया। इससे यह प्रतीत होता है कि चोरों को डौकी पुलिस का कोई खौफ नहीं है।