राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कराया 19 दिन से चल रहा अनशन व धरना समाप्त
1 min read
Oplus_16908288
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कराया 19 दिन से चल रहा अनशन व धरना समाप्त
डौकी 20 अप्रैल को कई मांगों को लेकर ग्राम पंचायत कोलारा कलां में 19 दिन से चल रहे अनशन व धरने को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कराया समाप्त
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जल निगम की टंकी की मांग पूरी होने पर जिला पंचायत सदस्य के बेटे बंटी सिकरवार ने शराब के ठेके हटाने को लेकर अनशन और धरना चल रहा था वही वार्ता कर समाप्त कराया राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मौके पर पहुंचकर धरनारत महिलाओं से बात कर उनकी समस्या को समझा महिलाओं ने बताया शराब के ठेके को गांव से हटाया जाए गांव में शराब का ठेका होने पर गांव की महिलाओं का कहना था की शराब के ठेके से शराब पीने के बाद पुरुष महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें फब्तियाँ व परेशान करते हैं जिसको लेकर वह धरने पर बैठी है वही बंटी सिकरवार की बेटी ने शुक्रवार से अनशन पर बैठ गई जो राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष बबीता चौहान ने स्वतः संज्ञान लेकर थाना डौकी के गांव कोलारा कला में नाबालिक बच्ची को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और धरना समाप्त कराया और बंटी सिकरवार और पत्नी और बेटी को मेडिकल के लिए फतेहाबाद भेज दिया वहीं राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष बबीता चौहान ने शराब के ठेके को हटाने को लेकर पिछले 19 दिन से चल रहे धरने को महिलाओं से बातचीत की और शराब के ठेका हटाने का का आश्वासन दिया तथा मौके पर पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह सहित एसीपी फतेहाबाद आबकारी विभाग के अधिकारी को तलब किया शराब के ठेके के स्थान परिवर्तन करने के निर्देश दिए ठोस
आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त कर दिया गया वही डॉक्टर चौहान ने 12 वर्षीय नाबालिक को मेडिकल चेकअप के आदेश दिए इस मौके पर एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह एसीपी फतेहाबाद आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।