गोकशी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार,डौकी पुलिस ने भेजा जेल
1 min read
गोकशी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार,डौकी पुलिस ने भेजा जेल
आगरा डौकी-! थाना डौकी पुलिस ने काफी समय से गोकशी करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विगत 12-12-2024 को थाना क्षेत्र डौकी अंतर्गत गांव मझटीला में हाइवे सर्विस रोड के बराबर,एक ट्रक HR55w3897जिसमे 03 व्यक्ति इशू पुत्र हज खान निवासी तहसील फिरोजपुर झरक जिला नूहा, मोहम्मद पुत्र मोज निवासी ग्राम सिलखो जिला नूहा व कालू उर्फ समीर पुत्र फोज मोहम्मद निवासी ग्राम मूसानपुर नूहा व 02 अज्ञात व्यक्ति गो तस्करी करने के लिये मजीटिला गांव को होते हुये मेवात ले जायेंगे।इन सभी ने गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। मामले में रविवार को डौकी पुलिस ने वांछित जुनैद पुत्र हाजर खां निवासी फिरोजपुर नमक थाना सदर जनपद नूह राज्य हरियाणा। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी डौकी सुभाषचंद्र ने बताया है कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।