थाने की चंद कदम दूरी पर सात दुकानों के चटकाए ताले लाखों की चोरी
1 min read
थाने की चंद कदम दूरी पर सात दुकानों के चटकाए ताले लाखों की चोरी
डौकी 7 अप्रैल को कस्बा डौकी में अज्ञात चोरों ने सात दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोर चोरी कर ले गए जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आए तो दुकानों के ताले टूटे पड़े मिले तो दुकानदारों के होश उड़ गए और थाना डौकी पुलिस को चोरी होने की सूचना दी मौके पर थाना डौकी पुलिस भी पहुंच गई डौकी में विगत रात्रि को चोरों ने थाने की चंद कदम दूरी से सात दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए चोर लगातार 7 दोनों दुकानों के ताले तोड़ते रहे और पुलिस सोती रही मोनू पुत्र रामनिवास दो पेटी व 10 डिब्बे आंयल व मोटरसाइकिल के पार्ट्स अमन पुत्र कैलाश इनवर्टर बैट्री व अन्य सामान रूपेश पुत्र शिबो राम दो छोटे जैक श्रीनिवास पुत्र भगवान सिंह सतीश पुत्र जवर सिंह सिलेंडर रुपेश ऑटो पार्ट्स रामसेवक सीमेंट की दुकान सहित साथ दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का समान चोर चोरी कर ले गए वही चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है वही थाना डौकी प्रभारी ने बताया चोरी खुलासे के लिए टीम घटित कर दी है जल्द खुलासा किया जाएगा