April 12, 2025

Cybar Express

Newsportal

माफी मांगेंगे रामजीलाल सुमन, महाराणा सांगा को मिले भारत रत्न: क्षत्रियों ने भरी हुंकार

1 min read

माफी मांगेंगे रामजीलाल सुमन, महाराणा सांगा को मिले भारत रत्न: क्षत्रियों ने भरी हुंकार

-मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा, करणी सेना, संयुक्त क्षत्रिय समिति एवं युवा राजपूताना ब्रिगेड ने सर्वसमाज से की आज रामगढ़ी पहुंचने की अपील

आगरा। शुक्रवार को ताजगंज स्थित वैलेंटाइन रेस्टोरेंट पर क्षत्रिय समाज के नेताओं द्वारा मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा, करणी सेना, संयुक्त क्षत्रिय समिति एवं युवा राजपूताना ब्रिगेड के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में उपस्थित सभी दलों के क्षत्रिय नेताओं द्वारा मांगे रखी गई और उपस्थित वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्यसभा सांसद और सपा नेता रामजीलाल सुमन सार्वजनिक माफी मांगे। क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा सांगा को भारत रत्न देने की मांग की गई। जेवर एयरपोर्ट का नाम भी महाराणा सांगा रखने की मांग की गई। वहीं वक्ताओं ने कहा कि रामजीलाल सुमन की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त की जाए और सपा नेता रामजीलाल सुमन के पुत्र और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। कार्यक्रम में यह भी मांग की गई की करणी सेना के लोगों पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं। देश के सभी पाठ्यक्रमों और विद्यालयों में वीर प्रतापी महाराणा और राणा सांगा का इतिहास पढ़ाया जाए। राष्ट्रीय महापुरुषों के अपमान पर राष्ट्रद्रोह घोषित करने की मांग भी वक्ताओं ने रखी। प्रेस वार्ता में मौजूद सभी संगठनों के क्षत्रिय नेताओं ने आज सर्व समाज एवं सभी दलों से 12:00 बजे रामगढ़ी पहुंचने की अपील की है।
मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के यूथ अध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए अपनी चार पंक्तियों के माध्यम से उनमें जोश का संचार किया, उन्होंने अपनी पंक्तियों के माध्यम से कहा कि:- अभी तो तेरा पुतला जलाया है, तनिक तेरा दरवाजा खटखटाया है! फिर रामजीलाल चिल्लायेगा, मुझे क्षत्रियों ने जिंदा जलाया है!! प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी, संयुक्त क्षत्रिय समिति के गौरी शंकर सिकरवार, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान देवू, पंकज सिंह चौहान, डॉ. सीपी सिंह, जितेंद्र सिंह सिकरवार, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, अतुल चौहान, अरुण चौहान, संजीव चौहान, भारत सिकरवार, ऋतिक सिसोदिया, महेश सिसोदिया, डीएम तोमर, धन सिंह तोमर आदि भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *