April 12, 2025

Cybar Express

Newsportal

कौलारा कला झील मे शराब के ठेका हटाए जाने का विरोध प्रदर्शन

1 min read

कौलारा कला झील मे शराब के ठेका हटाए जाने का विरोध प्रदर्शन

पूर्व विधायक डाक्टर राजेन्द्र सिंह ने जिपं सदस्य के पुत्र को पिलाया नीबू पानी

| ठेके का विरोध |

आगरा । थाना डौकी के गांव कौलारा कलां में उस समय की बात है जब शराब ठेके को हटाने के आंदोलन के तहत पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार आगरा फतेहाबाद मार्ग पर कौलारा कलां झील के शराब के ठेके के सामने भीषण चिलचिलाती गर्मी मे जिपं सदस्य के पुत्र ने धरने के दौरान अन्न-जल व मौन चौबीस घंटे के लिए धारण त्याग किया तभी चौबीस घंटे बाद पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉ राजेंद्र सिंह ने शराब के ठेका हटाए जाने के विरोध प्रदर्शन मे पहुंच कर पूर्व विधायक डाक्टर राजेन्द्र सिंह ने शराब की दुकान बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का अस्वासन देकर कड़ी धूप मे बैठे जिपं सदस्य के पुत्र बंटी सिकरवार को उठाकर अपने हाथो से नीबू पानी पिलाया । बड़ी संख्या में थाना डौकी के थाना प्रभारी सुभाषचंद्र मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और लोगों के साथ धरनास्थल पर ही शांति व्यवस्था बनाए रखी। इधर, जिपं सदस्य के पुत्र बंटी सिकरवार ने धरने के दौरान कहा कि इस शराब की दुकान से पूर्व मे तमाम परिवारो का पतन हुआ है।इधर जवाहर नवोदय विद्यालय नजदीक है और पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं राहगीर इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन शराबियों के जमा बड़े को देखकर बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन बड़ी घटना होने का खतरा है इसी बात को लेकर यह प्रदर्शन चल रहा है अगर 2 दिन के अंदर शराब का ठेका नहीं हटता है तो मैं और विकराल रूप धारण करके एवं अन्न-जल त्यागने की घोषणा की है।

विगत मंगलवार को डौकी सुभाष चन्द्र ने पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों को शराब ठेके के विरोध में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ ग्रामीण ने किया और समझाया।

लेकिन, जिपं सदस्य रामसखी देवी के पुत्र बंटी सिकरवार मानने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इस पर लोगों ने धरनास्थल पर ही इसके बाद खेत में एक बड़ा चबूतरा बनाकर बंटी सिकरवार धूप में मौन धारण कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि वे चौबीस घंटे तकअन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे।चौबीस घंटे बाद पूर्व विधायक डाक्टर राजेन्द्र सिंह घटनाक्रम पर मौके पहुंचे और पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारीगणो से वार्तालाप कर शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए अवगत कराया और कहा कि अगर ऐसा नही हुआ तो आगे कार्यवाई हम करे । अन्न-जल जल ग्रहण कर रहे जिपं सदस्य के पुत्र ने धरने के दौरान अन्न-जल व मौन धारण त्याग किया तभी तभी पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉ राजेंद्र सिंह नेशराब के ठेका हटाए जाने के विरोध प्रदर्शन मे पहुंच कर पूर्व विधायक डाक्टर राजेन्द्र सिंह ने जिपं सदस्य के पुत्र बंटी सिकरवार को नीबू पानी पिलाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *