April 4, 2025

Cybar Express

Newsportal

स्मार्ट सिटी के अभियान को आगरा के नगर निगम अधिकारी लग रहे पलीता

1 min read

स्मार्ट सिटी के अभियान को आगरा के नगर निगम अधिकारी लग रहे पलीता

आगरा नगर निगम की बहुत बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है पूरा मामला वार्ड नंबर 36

आगरा कैंट रोड का है स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान वहीं पर कुछ नगर निगम कर्मचारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर रखते हैं वहीं दूसरी तरफ यहां के महापौर महोदय जी लग रहा है सर पर हाथ रखकर सो रहे हैं लग रहा है अब सो कर जब जाएंगे जब वोट लेना होगा कभी इन रोड का मरम्मत होगा लगता है इससे पहले रोड का मरम्मत नहीं होगा क्योंकि यहां के पार्षद महोदय जी क्योंकि यहां के पार्षद महोदय जी को पता है यहां प्रॉब्लम है मगर पार्षद मोहदय जी को यह चीज नहीं समझ आ रही है कि यहां पर ऐसा हो रहा है तो मैं इसे सही करवाऊं क्योंकि इस रोड से छोटे बड़े वाहन निकलते हैं मगर ना तो नगर निगम कर्मचारी ना तो पार्षद मोहदय जी इस चीज से बिल्कुल भी फर्क नहीं है पार्षद महोदय जी एकदम मस्ती में मस्त हैं नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त है फोटो में आप साफ-साफ दे सकते हैं रोड पर सड़क है सड़क पर गड्ढे मगर यहां पर किसी की नजर नहीं जाती जो किसी से सही करवाया जाए जब आगरा कैंट रोड वार्ड नंबर 36 के क्षेत्रीय दुकानदार एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा उच्चअधिकारी
सें क्षेत्र के विकास के लिए गुहार लगा रहे हैं अब देखने की बात यह है स्मार्ट सिटी के अधिकारी कब तक कार्रवाई करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *