महानवमी पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को कराया भोज,माता की पूजा अर्चना कर घर में सुख समृद्धि की कामना
1 min read
महानवमी पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को कराया भोज,माता की पूजा अर्चना कर घर में सुख समृद्धि की कामना
आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात में आज नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर माता के मंदिरों व घरों में मां दुर्गा का स्वरूप छोटी-छोटी कन्याओं को माता की पूजा अर्चना के बाद भोज कराया गया , कन्या भोज कराना घर में सुख शांति व समृद्धि का प्रतीक माना जाता है ।
कस्बा की बड़ी बगीची कैला माता मंदिर, दुरा मोड माता का मंदिर, लाल दरवाजा चामुंडा माता मंदिर, दुलारा मां दुर्गा मंदिर, सामरा मां काली मंदिर में विधि विधान से माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर माता का भोग लगाया । तत्पश्चात मंदिर व घरों में छोटी-छोटी कन्याओं को भोज कराकर कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान माता के मंदिरों में माता की जयकारों से वातावरण भक्ति में हो गया । केला माता मंदिर के महंत राजेश भारद्वाज व बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस दिन माता की पूजा करना माता हर भक्त की मनोकामना पूरी करती हैं ।