अज्ञात कारण से लगी आग हुआ लाखों का नुकसान
1 min read
Oplus_16908288
अज्ञात कारण से लगी आग हुआ लाखों का नुकसान
आगरा । विकासखंड फतेहपुर सिकरी के गांव नगला धीरू में बीती रात्रि भयंकर आग लग गई जिसमें लाखों का नुकसान हो गया । बता दें पीड़ित राजेश कुमार पुत्र अमरचंद निवासी नगला धीरू ने जानकारी देते हुए बताया बीती रात्रि करीब 10:00 बजे अज्ञात कारणों से प्लॉट में भयंकर आग लग गई, जिसमें चारों भाइयों राजेश कुमार, हरेश कुमार, लव किशोर व शत्रुघ्न की रखी सामग्री 50 कट्टे आलू, 20 टीन , 50 मन भूसा, 30 किलो पानी की पाइप, 8 सल्लू की बड़ी बल्ली, खाट पीढ़ी, 8 चाली सहित आदि जलकर राख हो गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बताया कि हम सभी सो रहे थे ग्रामीणों की चीख पुकार सुन जागे तत्पश्चात प्लॉट (घटनास्थल) पर पहुंचे तब तक आग रूद्र रूप ले चुकी थी । जिसकी तबाही ने लाखों का नुकसान कर दिया। रात्रि में 112 नंबर पर पीड़ित ने फोन किया घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची, ग्रामीणों की बड़ी मस्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया ।