जनपद में आबादी के बीच खुली शराब की दुकान का किया गया विरोध , जांच का आदेश जारी
1 min read
जनपद में आबादी के बीच खुली शराब की दुकान का किया गया विरोध , जांच का आदेश जारी
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
जनपद के थाना अचलगंज क्षेत्र के बेथर गांव में आबादी के बीच शराब की दुकान खुलने से ग्रामीण नाराज हैं। शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध किया। उन्होंने दुकान को आबादी से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की। आकाश मौर्य, अजय, निजामुद्दीन और राहुल अवस्थी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नए आवंटन के तहत लाइसेंसधारी ने आबादी के बीच दुकान खोल दी है। इससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद दुकान खुलने दी गई। डीएम गौरांग राठी ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आबकारी विभाग को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि अगर दुकान नियमों का उल्लंघन कर खोली गई है, तो उसे तुरंत हटाया जाएगा। गांव के लोगों का कहना है कि शराब की दुकान से युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इससे नशाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं और बुजुर्गों ने कहा कि इससे गांव का माहौल खराब होगा। ग्रामीणों ने डीएम से अपील की है कि भविष्य में ऐसे निर्णय लेने से पहले स्थानीय लोगों की राय ली जाए। डीएम ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेने और उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है !!