सफीपुर से लखनऊ वाया रसूलाबाद बस सेवा का क्षेत्रीय विधायक ने किया
1 min read
सफीपुर से लखनऊ वाया रसूलाबाद बस सेवा का क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ
साइबर एक्सप्रेस / सफीपुर
सफीपुर के यात्रियों को अब लखनऊ जाने के लिए नई बस सेवा का लाभ मिलेगा। विधायक बम्बालाल दिवाकर ने आज रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस सफीपुर से रसूलाबाद होते हुए लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड तक चलेगी।
यह बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। इससे सफीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लखनऊ आने-जाने में आसानी होगी। विधायक जी ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलें।
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर नियमित बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों की संख्या के आधार पर आगे बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है !!