विश्व क्षय रोग दिवस पर निराला प्रेक्षागृह मे मुक्त पंचायत के प्रधानो 217 ग्राम प्रधान को किया गया सम्मानित
1 min read
विश्व क्षय रोग दिवस पर निराला प्रेक्षागृह मे मुक्त पंचायत के प्रधानो 217 ग्राम प्रधान को किया गया सम्मानित
साइबर एक्सप्रेस / उन्नाव
विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद के निराला प्रेक्षागृह मे टीबी मुक्त हुई ग्राम दो सौ सतरा पंचायतो के प्रधानो को जिलाधिकारी गौराग राठी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
जनपद के निराला प्रेक्षागृह मे शनिवार को प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टी बी मुक्त देश के सपने को साकार कर रहे जनपद की दो सौ सतरा ग्राम पंचायत के प्रधानो को जिलाधिकारी गौरांग राठी व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम शंकर मीणा व जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह व मुख्य चिकित्सक अधिकारी डाक्टर हरि नन्दन द्वारा प्रमाण पत्र व राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा सिल्वर व कास्य दे कर सम्मानित किया जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानो के कार्य की सराहना करते हुए मुक्त हुई पंचायतो को व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले सभी प्रधानो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अपर जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर मनीस मिश्रा,जिला कार्यक्रम समन्वयक विनोद यादव सहित सभी वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक उपस्थित रहे !!