April 3, 2025

Cybar Express

Newsportal

डौकी के ग्राम बाजिदपुर में दबंगो पर लगाया फायरिंग का आरोप,पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

1 min read

Oplus_16908288

डौकी के ग्राम बाजिदपुर में दबंगो पर लगाया फायरिंग का आरोप,पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

फतेहाबाद 26 मार्च डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बाजिदपुर में शनी के ससुरालीजन बाइक पर आए दबंगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया 2 दिन पहले भी पीड़ित परिवार पर हुआ था हमला थाने में नहीं हुआ मुकदमा दर्ज तो पीड़ित ने लगाई पुलिस आयुक्त से गुहार दूसरे दिन बुधवार को पीडित परिवार पर फिर हुआ हमला इससे एक युवक बाल बाल बच गया । घटना के बाद दो लोगों को छर्रे लगना भी बताया जा रहा है । इस दौरान पीड़ित द्वारा थाना डौकी में लिखित तहरीर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजिदपुर निवासी वासुदेव पुत्र साहूकार ने थाना डौकी में लिखित तहरीर देते हुए बताया के बुधवार को कुछ लोग बाइक से पहुंचे इसी बीच उन्होंने शनि नामक युवक को निशाना बना फायरिंग कर दी । जिसके चलते शनि बाल बाल बच गया । वहीं पास में खड़े कृष्णा तथा इमरान नामक दो किशोर को छर्रे लग गए। वहीं आरोपी भीड़ को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए इस मामले में वासुदेव पुत्र साहूकार द्वारा थाना डौकी में लिखित तहरीर दी गई है।इस मामले में एसीपी अमरदीप लाल ने घटना संदिग्ध है परंतु मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *