दाउदपुर में लगे जगह जगह गन्दगी के ढेर, लगाए सुनवाई ना करने का आरोप
1 min read
दाउदपुर में लगे जगह जगह गन्दगी के ढेर, लगाए सुनवाई ना करने का आरोप
मामला विकासखंड फतेहपुर सीकरी क्षेत्र ग्राम पंचायत दाउदपुर का है जहां प्राथमिक स्कूल व मुख्य चौराहे पर गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही छात्रों में बीमारियां पनपने की भी भारी आशंका जताई जा रही है । ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद विकासखंड कर्मियों व जन प्रतिनिधि पर कोई असर नहीं है, जूनियर हाई स्कूल के समीप गंदगी के लगे ढेर में आवारा जानवर और सूअर विचरण करते रहते हैं, जो वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों से पता चला है जल्द ही जेपी सिंह , यदुवीर सिंह , बलदेव सिंह , रामदयाल आदि ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी आगरा से विकासखंड कर्मियों व जन प्रतिनिधि की शिकायत करेंगे।