सरकार की उपलब्धियां किसानों को बताएं कृषि अधिकारी तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजित
1 min read
सरकार की उपलब्धियां किसानों को बताएं कृषि अधिकारी तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजित
फतेहपुर सीकरी । उतर प्रदेश के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उत्कर्ष उपलब्धियों के समारोह के द्वारा मनाए जाने हेतु जनपद आगरा प्रशासन द्वारा एक तीन दिवसीय कृषि मेले का आज मंगलवार को शुभारंभ किया गया ।
जिसमें कृषि विभाग आगरा द्वारा भी अपने विभाग की 8 वर्ष के उपलब्धियों को एक स्टाल में लगाकर उसका प्रदर्शन किया गया और किसानों को जानकारी दी गई । विभाग का नेतृत्व संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मंडल श्री संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक आगरा पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा, उप निदेशक भूमि संरक्षण नीरज राणा ने किया । स्टाल में सहायक कृषि निदेशक श्रीविकास सेठ, सलाहकार सलीम अली खा, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ शोभित सिंह, प्रवेश कुमार,तकनीकी सहायक सर्वेश कुमार,सच्चिदानंद दुबे व कंप्यूटर प्रोग्रामर विवेक शर्मा ने कृषकों व आगंतुकों से संबोधन कर प्रतिभाग किया गया ।