सीकरी के केला देवी पदयात्री की रास्ते में हुई मौत
1 min read
सीकरी के केला देवी पदयात्री की रास्ते में हुई मौत
फतेहपुर सीकरी ।= थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जहांनपुर से पत्नी संग राजस्थान स्थित माता करौली के दर्शनों के लिए गए पदयात्री की हिंडॉन सिटी में माता के पंडाल में पूजा अर्चना के दौरान मौत हो गई , माता की प्रतिमा के सामने मृतक ने बोला मां बुला रही है और हो गई मौत , पदयात्री की अचानक हुई मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है ।सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंच गए शव को गांव लेकर आए हैं ।
ग्राम जहांनपुर निवासी मृतक के भतीजे एड .राजवीर सिंह ने बताया कि उनके चाचा लक्ष्मण सिंह उम्र 58 वर्ष पुत्र गोवर्धन सिंह अपनी पत्नी लीलावती के साथ विगत दिवस कैला देवी माता के दर्शनों के लिए गए थे ,हिंडौन सिटी पहुंचकर उन्होंने एक पंडाल में विश्राम किया । मंगलवार की सुबह 3 बजे उन्होंने चाय पी उसके बाद नहा धोकर पंडाल स्थित केला देवी माता की प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना कर रोने लगे इस दौरान उन्होंने पत्नी से कहा कि मुझे माता बुला रही है और थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई ।अचानक हुई मौत से पत्नी पंडाल में बेहोश हो गई अन्य पदयात्रियों ने उन्हें संभाला घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी मौके पर परिजन पहुंच गए जहां मृतक की शव को मंगलवार कीशाम गांव लाया गया है । मृतक लक्ष्मण सिंह की मौत साइलेंट अटैक से होना बताया जा रहा है मृतक लक्ष्मण सिंह ने अपने पीछे एक शादीशुदा पुत्र रामवीर सिंह एवं सत्येंद्र केशव एवं दो पुत्री रेखा, सुमन जिनकी शादी हो गई है को बिलखते हुए छोड़ा है