चार बीघा गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी आग.
1 min read
चार बीघा गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी आग.
फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला मानसिंह मौजा ओलेडा निवासी बच्चू सिंह पुत्र स्वर्गीय मानसिंह के गेहूं के चार बीघा खेत में मंगलवार दोपहर 1 बजे अचानक आग लग जाने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई आगकी लपटे उठती देख पीड़ित किसान ने पीआरबी 112 नंबर एवं दमकल को सूचना दी मौके पर देरी से पहुंची दमकल फायर ब्रिगेड व पीआरबी पहुंची तब तक किसान का चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई पीड़ित किसान ने थाना सीकरी में आग की घटना की सूचना लिखित में दी हे वही ओलेडा प्रधान जगदीश प्रसाद वीरी सिंह बघेल व अन्य ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है