April 13, 2025

Cybar Express

Newsportal

मां कैला देवी की पदयात्रा का समापन:

1 min read

मां कैला देवी की पदयात्रा का समापन:

फतेहपुर सीकरी: नगर पालिका फतेहपुर सीकरी कर्मियों का पदयात्रियों ने माला व साफा पहनाकर किया स्वागत राज राजेश्वरी मां कैला देवी की पदयात्रा का समापन हो गया है। लाखों श्रद्धालुओं ने पद-यात्रा कर मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया। वहीं पद-यात्रियों की सेवा में लगे नगर पालिका फतेहपुर सीकरी के सफाई कर्मचारियों का उनके अमूल्य योगदान के लिए समाज के गणमान्य लोगों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। लगभग एक सप्ताह तक दिन-रात सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मियों की प्रशंसा भी की। गणमान्य लोगों ने कहा कि सफाईकर्मी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। जिनकी कार्यशैली हर किसी को नहीं दिखाई देती है। जबकि इनका योगदान सराहनीय होता है। दिन रात त्योहार हो या कोई भी आयोजन ये पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य-पथ पर अग्रसर रहते हैं। इनका सम्मानित होना स्वाभाविक है। ये भी योद्धा हैं।
चैत्र मास की मां कैला देवी पद-यात्रा में हर वर्ष भक्तों की सेवा में लगे रहते हैं। इनके कार्य से ही क्षेत्र और कस्बे का नाम उच्चतम श्रेणी में रहता है। बता दें कि नगर पालिका के मोहल्ला कांदऊवार में पालिका की सफाई इंस्पेक्टर नरेंद्र धाकरे, अवधेश, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय वाल्मीकि सहित अन्य सफाई कर्मियों का कैला देवी पद-यात्रियों की सेवा में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में डालू चौधरी अनुज मित्तल सुरेश चौधरी काका यदुवीर माहुरा आदित्य हरिओम मंगल विष्णु लवानिया धर्मवीर बसेरी उत्कर्ष माहुरा अरविन्द राजपूत मोंटी सिंह अजय त्रिपाठी धर्मपाल सिंह बसंत शिवानी सिंह बाला चौहान पप्पू बघेल पवन यादव गौरव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *