आधा दर्जन घर और झोपड़िया में लगी आग ,हजारों रुपए का घरेलू सामान व नगदी जलकर खाक
1 min read
आधा दर्जन घर और झोपड़िया में लगी आग ,हजारों रुपए का घरेलू सामान व नगदी जलकर खाक
फतेहपुर सीकरी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर 1 बजे करीब ओलेंडा के मजरा नगला मानसिंह में अचानक आधा दर्जन घर और झोपड़ीयो में आग लग जाने से आग की लपटे उठती देख गांव में चीख पुकार मच गई और ग्रामीणो ने धूल मिट्टी और पानी से हर संभव आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का हजारों रूपये कीमत का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। . ओलेड़ा के मजरा नगला मानसिंह में बुधवार दोपहर को चंदन पुत्र रामजीलाल ,रामवीर पुत्र पन्ना ,रूप सिंह पुत्र रामजीलाल ,कमल पुत्र गिलारी की झोपड़ी व घरों में अचानक आग लग जाने से चंदन की दो झोपड़ी बक्सा कपड़ा 22 हजार रुपए नगदी घरेलू सामान ,पड़ोसी रामवीर की झोपड़ी ,भूसा की वुर्जी व गाय का बछड़ा झुलस गया वही रूप सिंह की समरसेबल, झोपड़ी ,भूसा की वुर्जी एवं कमल की भूसा की वुर्जी ,समरसेबल, घरेलू सामान जलकर खाक हो गये ।
पीड़ित ग्रामीणों ने आग की सूचना डायल 100 नंबर एवं फायर ब्रिगेड को दी तब तक झोपड़ी घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था , आग की घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को प्रधान जगदीश प्रसाद व ग्रामीणों ने दी है ।