एक माह बाद किशोरी बरामद एक आरोपी गिरफ्तार।
1 min read
एक माह बाद किशोरी बरामद एक आरोपी गिरफ्तार।
फतेहपुर सीकरी: कस्बा सीकरी के मोहल्ला से विगत एक माह पहले रात्र में 16 वर्षीय किशोरी को तीन युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए थे जिनके खिलाफ थाना सीकरी में नाम दर्ज मुकदमा दर्ज था पुलिस ने 1 माह बाद किशोरी को बरामद किया है। कस्बा के एक मोहल्ला से एक किशोरी को एक माह पहले तीन युवक रात में बहला फुसलाकर भगा ले गए थे जिसमें मनीष रोहित शेर सिंह के नाम मुकदमा दर्ज था पुलिस ने 1 माह बाद कॉल डिटेल के आधार पर किशोरी को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है