नलकूप के ट्रांसफार्मर से सामान को चोरी कर ले गए चोर
1 min read
नलकूप के ट्रांसफार्मर से सामान को चोरी कर ले गए चोर
फतेहपुर सीकरी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ग्राम पंचायत भोपुर में किसान के नलकूप पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को पोल से उतार कर अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर के समान को ही चुरा ले गए । पीड़ित किसान ने थाना सीकरी में तहरीर देकर जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
ग्राम भोपुर निवासी किसान देवलाल ने थाना फतेहपुर सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि उसके खेतों पर सिंचाई के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ था ,जिसे चोरों ने बुधवार रात को उतार कर सामान को चुरा लिया है । पुलिस ने किसान से जांच के बाद कार्रवाई का आशासन दिया है ।