मारपीट में टेंपो चालक की उपचार के दौरान मौत.
1 min read
मारपीट में टेंपो चालक की उपचार के दौरान मौत.
फतेहपुर सीकरी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के शाहकुली मोड पर टेंपो चालकों के बीच बुधवार शाम को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई । मारपीट में किताब सिंह टेंपो चालक जमीन पर गिरने से घायल हो गया , घायल अवस्था में परिजन भरतपुर राजस्थान अस्पताल ले गए ,जहां पर उपचार के दौरान टेम्पो चालक किताब सिंह की मौत हो गई , पुलिस ने पंच नामा भर कर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू आगरा भेजा है.।
सीकरी चार हिस्सा निवासी किताब सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व भगवान दास बुधवार शाम टेंपो लेकर शाहकुली चौराहे पर गया था कि वही दूसरे टेम्पो चालक योगेंद्र सिंह ग्राम दुल्हारा से पैसे के लेनदेन को लेकर आपसे में विवाद हो गया , बताया गया कि टेंपो चालक योगेंद्र सिंह ने अपने उधारी के 200 रुपये मांगे , रुपए न देने पर मारपीट हो गई । मारपीट के दौरान टेंपो चालक किताब सिंह को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा ,टेम्पो चालक किताब सिंह के सिर में चोट लग गई । रात्रि में दूसरा टेंपो चालक उसे घर छोड़ आया ,घायल अवस्था में वह घर सोता रहा प्रात परिजन उपचार हेतु भरतपुर राजस्थान ले गए जहां गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई ।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतू आगरा भेजा है वही मृतक की पत्नी रेखा ने मारपीट के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।थाना प्रभारी धर्मेंद्र दयिया ने बताया है कि मारपीट की घटना की पोस्ट माटॅम रिपोर्ट के बाद बारीकी से जांच की जाएगी
पोस्टमार्टम के बाद टेंपो चालक का शव गाँव पहुंचा जहां नायब तहसीलदार अनिल चौधरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया क्राइम इंस्पेक्टर चोमा चौकी प्रभारी अनुज शर्मा दूरा चौकी प्रभारी वेद प्रकाश पुलिस फोर्स व पी ए सी के साथ गांव पहुंच गए नायब तहसीलदार ने टेंपो चालक की पत्नी को विधवा पेंशन, आवासीय पट्टा व पारिवारिक योजना के तहत हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है मृतक किताब सिंह ने अपने पीछे दो पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 15 वर्ष एवं कान्हा उम्र 12 वर्ष एकपुत्री मीनाक्षी एवं पत्नी रेखा को बिलखते छोड़ा है